कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- धान की कटाई के बाद खेतों में निकलने वाले पराली को जलाने से किसान बचें और लाभान्वित भी हो सकें, इसके लिए सीवीओ ने नायाब तरीका निकाला है। उन्होंने जिले के सभी बीडीओ, ईओ व उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर पराली के बदले गोशालाओं से गोबर की खाद लेने का आह्वान किसानों से किया है। इससे जहां प्रदूषण व जुर्माने से किसान बचेंगे, वहीं उनके खेतों की उर्वरा क्षमता में खासी वृद्धि भी हो सकेगी। वर्तमान में धान कटाई के बाद खेतों में पराली जलाए जाने की घटनाएं तेजी से हो रही हैं। जागरूकता वैन भेजकर किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया गया पर इसका असर कम देखने को मिल रहा है। ऐसे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने किसानों को पराली के बदले गोशालाओं से गोबर की खाद देने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने जिले के भर के कि...