शामली, जून 12 -- क्षेत्र में हित वेव की मार से बचाने के लिए नगर पंचायत द्वारा एंटी स्मॉक गन से जल छिड़काव कराया जा रहा हैं। हिट वेव के साथ ही एंटी स्मॉक गन प्रदूषण को रोकने में भी सहायक हैं। बुधवार को थाना भवन नगर पंचायत द्वारा प्रदूषण एवं बढ़ते हिट वेव के दृष्टिगत एंटी स्मॉक गन से जल छिड़काव किया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुसार प्रदूषण एवं बढ़ते हिट वेव के दृष्टिगत नगर के मुख्य मार्ग - दिल्ली सहारनपुर रोड, नौजल रोड, मुल्लापुर रोड, चरथावल रोड घास मंडी आदि मे नगर पंचायत थानाभवन की एंटी स्मॉक गन वाहन के द्वारा निरंतर जल छिड़काव कराया जा रहा है। विदित हो कि गत लगभग एक सप्ताह से लगातार जला रही गर्मी से नागरिक हल्कान हैं। रास्ते से गुजर रहे खास कर दो पहिया वाहन चालकों को गर्मी के थपेड़े बेतहाशा पर...