नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में दीपावली से पहले ग्रेप 2 का दूसरा चरण लागू होने के बाद भी दीपावली के दिन प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया। हवा की बहुत कम गति और पटाखों के कारण प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई। यही नहीं प्रदूषण के कारण राजधानी व उसके समीपवर्ती इलाकों में धुंध की चादर छा गई। जिससे दृश्यता का स्तर घट गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा शनिवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शाम 4 बजे मानक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया यह खराब श्रेणी में था। लेकिन दीवाली के दिन यानी रविवार शाम 4 बजे यह 345 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है। एक दिन बाद ही एक्यूआई में 49 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि दीवाली के ठीक अगले दिन वायु गुणवत्त...