बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- प्रदूषण नियंत्रण के दावे एक बार फिर विफल साबित हुए हैं। जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण सुबह से ही शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। दोपहर में कोहरा कुछ कम हुई, लेकिन धूप बेअसर रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और शीतलहर का अनुभव हुआ। साथ ही घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। गुलावठी रोड, डीएम रोड, दिल्ली रोड और शिकारपुर मार्ग जैसे मुख्य मार्गों पर यातायात धीमा रहा। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से कोहरे और प्रदूषण का प्रभाव बढ़ा है, जिससे सुबह-शाम बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अस्पताल पहुंचे खांसी, आंखों में जलन के मरीज बुलंदशहर। जिला अस्पताल की ओपीडी में शनिव...