प्रयागराज, फरवरी 26 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में लगातार 42 दिन श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज लगातार 42 दिन तक प्रदूषण मुक्त रहा। ग्रीन जोन में रहे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे रिकॉर्ड किया गया। महाकुम्भ में वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ने के बावजूद शहर की आबोहवा प्रभावित नहीं हुई। महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व शिवरात्रि के दिन भी प्रयागराज ग्रीन जोन में रहा। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के पर्यावरण कंसल्टेंट इंजीनियर शहीक शिराज ने बताया कि 13 जनवरी पौष पूर्णिमा को महाकुम्भ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 67 था। मकर संक्रांति को 67, मौनी अमावस्या को 106, वसंत पंचमी को 65 और माघी पूर्णिमा को 52 रहा है। देश के विभिन्न शहरों के जनवरी और फरवरी के महीने की वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट के तुलनात्मक आंकड़े बताते हैं कि मह...