नई दिल्ली, जुलाई 3 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। दुनियाभर में मशहूर कानपुर चमड़ा उद्योगों से निकलने वाला प्रदूषण अब लोगों को बीमार कर रहा है। चमड़ा उद्योगों में इस्तेमाल होने वाला क्रोमियम अब कानपुर, कानपुर देहात और फतेहपुर के लोगों के खून तय मानक से काफी अधिक पाया गया है। कुछ लोगों के शरीर में मर्करी की भी मात्रा तय मानक से अधिक पाया गया है। इसका खुलासा, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर इन जिलों के प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों के खून के नमूनों की जांच में रिपोर्ट में हुआ है। एनजीटी प्रमुख जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायिक सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ के समक्ष इस बारे में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान ने रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट मे...