नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजधानी में चार जगहों पर 400 या उससे अधिक दर्ज किया गया एक्यूआई नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता मंगलवार को राजधानी में हुई हल्की बारिश और तेज हवा चलने के बाद भी राजधानी में प्रदूषण के स्तर में बहुत सुधार दर्ज नहीं किया गया है। सीपीसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। हालांकि राजधानी में चार जगहों पर 400 या उससे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। दिल्ली के लोगों को पिछले साल अक्तूबर महीने से लेकर इस बार जनवरी महीने तक 102 दिनों तक प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ी। 14 अक्तूबर को एक बार हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची तो फिर एक बार भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे नहीं आया। बीते शुक्रवार को दिल्ली व आसपास के इलाके ...