नई दिल्ली, जनवरी 13 -- राजधानी में खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण का स्तर नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में कोहरा, हवा की गति में कमी के कारण प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई। सीपीसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 4 बजे मानक प्रदूषण का स्तर 360 दर्ज किया गया। यह बहुत खराब श्रेणी में आता है।राजधानी में शाम 6 बजे पांच जगहों पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी इसी के आसपास रहेगी। दिल्ली के लोगों को पिछले साल अक्तूबर महीने की 14 तारीख से ही खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा है। इस दौरान एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया हो। इस बीच हवा की गुणवत्ता खराब, बहुत खराब, गंभीर या फिर अति गंभीर...