बागपत, नवम्बर 2 -- जिलेभर के लोगों को दीवाली के बाद से लगातार प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। रविवार की शाम तो एक्यूआई 340 पर जा पहुंचा। जिससे लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है। कई दमा रोगियों को तो चिकित्सकों से उपचार तक लेना पड़ा। वहीं, लोगों को आंखों में भी जलन हो रही है। दीवाली के बाद से जिलेभर में लगातार आतिशबाजी हुई। जिसके चलते हवा की गुणवत्ता खराब होती गई। वर्तमान में तो प्रदूषण का स्तर खतनाक श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार की शाम बागपत का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण की वजह से दमा रोगियों का जीना मुहाल बना हुआ है। खेकड़ा और बागपत के पांच रोगियों को तो उपचार के लिए अस्तपालों में भर्ती कराना पड़ा। वहीं आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। प्रदूषण के चलते दुपहिया वाहन चालकों की हालत खराब...