रामगढ़, मई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जीतन राम मांझी से हम पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ डब्लू महतो दिल्ली स्थित मंत्री आवास में उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ जिला के रामगढ़ कैंट शहर के वार्ड नंबर एक मरार औद्योगिक क्षेत्र में बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड नामक लोहा कारखाना की ओर से भारी प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इसके संबंध उन्होंने कहा कि इस कारखाना के आसपास के हजारों घरों के लगभग 20,000 लोगों का जीना मुहाल हो गया है। साथ ही इन लोगों के अलावा पूरा रामगढ़ शहर प्रदूषण की चपेट में है। हालत यह है कि कारखाना के आसपास के लोग अपने घरों के बाहर निकल कर नहीं बैठ सकते हैं। कारखाना के अगल-बगल में सीसीएल का केंद्रीय चिकित्सालय, कई विद्यालय व कई अस्पताल अवस्थित है। प्रदूषण की वजह से लोगो...