कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। पं. कृष्ण बिहारी अवस्थी स्मारक समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी एवं वैद्य शास्त्री कृष्ण बिहारी अवस्थी जी की 117वीं जयंती अशोक नगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। उनकी मूर्ति पर सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उनके सुपुत्र एवं आयोजक कृष्ण कांत अवस्थी ने विस्तृत जानकार दी। गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव ने अपने गीत और गजलों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...