रांची, जुलाई 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। संयुक्त श्रमायुक्त के पद पर कार्यरत प्रदीप रोबर्ट लकड़ा को प्रोन्नति देते हुए जमशेदपुर के अपर श्रमायुक्त नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें न्यूनतम मजदूरी के निदेशक, दुमका के अपर श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संयुक्त श्रमायुक्त-01 के पद पर कार्यरत अल्पना सिन्हा को अपने कार्यों के साथ संयुक्त श्रमायुक्त-02 और झारखंड भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव और झारखंड राज्य श्रम संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की है। ............................. इन अधिकारियों को मिली है अहम जिम्मेदारी - झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के प्रभारी सहायक श्रमायुक्त अविनाश कृष...