बक्सर, नवम्बर 3 -- बक्सर। भाजपा के कद्दावर नेता प्रदीप राय ने ब्रह्मपुर व डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में तुफानी जनसपंर्क अभियान चलाया। उन्होंने जनता से अपील किया कि मतदान के दिन घरों से बाहर निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे और एनडीए के पक्ष में मतदान करें। एक-एक वोट कीमती है। एनडीए की ताकत देश की जनता है। उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास हुआ है। हर वर्ग के लिए विकास की योजनाएं बनायी गई है। उन्होंने अपील किया कि किसी के बहकावे में नहीं आये। बल्कि सोच-समझकर एनडीए के पक्ष में वोट डाले। एकता में ही ताकत होती है। बिखराव से एनडीए की ताकत कमजोर होगी। एनडीए की मजबूती बनाये रखनी है।9

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...