वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में गुरुवार को कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें प्रदीप कुमार यादव को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। प्रदीप वर्तमान में इंजन इरेक्शन शॉप में टेक्नीशियन (फिटर) हैं। चुनाव में कर्मचारी परिषद के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। जिससे उन्हें कुल आठ मत मिले। संयुक्त सचिव बनने के बाद प्रदीप को कर्मचारियों ने फूल-मालाओं ने लाद दिया। संयुक्त सचिव पद के लिए कर्मचारी परिषद के पांच सदस्यों ने नामांकन किया था। इनमें प्रदीप कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अमित कुमार और श्रीकांत यादव रहे। इससे पहले 9 जनवरी को बरेका कर्मचारी परिषद (कार्यकाल 2025-28) के लिए प्रदीप कुमार यादव, सुशील कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, धर्मे...