शामली, अगस्त 7 -- उत्तर प्रदेश साहित्य सभा लखनऊ द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामली के कवि प्रदीप मायूस को साहित्यिक सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन देश के विख्यात हास्य व्यंग कवि डॉ सर्वेश अस्थाना ने किया। कार्यक्रम में देश के कोने कोने से कवि, साहित्यकार उपस्थित रहे। इस भव्य कार्यक्रम में शामली के प्रसिद्ध कवि प्रदीप मायूस को भी आमंत्रित किया गया। सर्वाधिक कार्यक्रम करने वाली शाखाओं में देश के मात्र 6 इकाई को सम्मान दिया गया। उसमें भी शामली की इकाई को सबसे अधिक एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर एवं उनकी साहित्यिक सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए कवि प्रदीप मायूस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ शायर उदय प्रताप सिंह, गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना, वरिष्ठ कवि गि...