अलीगढ़, अप्रैल 8 -- फोटो.. नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष व महामंत्री पद को बारहद्वारी वाटर वर्क्स पर कराया गया चुनाव प्रदीप भंडारी को 433 व महामंत्री को 387 वोट मिले, चुनाव अधिकारी ने दोनों विजेता होने का प्रमाण पत्र दिया चुनाव परिणाम आते ही प्रदीप भंडारी के समर्थक खुशी से झूमे, निकाला विजय जुलूस अलीगगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर सफाई मजदूर संघ का मंगलवार को अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए बारहद्वारी वाटर वर्क्स पर चुनाव कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच हुए चुनाव का शाम को परिणाम जारी किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रदीप भंडारी पांचवी बार व महामंत्री पद पर सुनील टुंडा तीसरी बार निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने की घोषणा होते ही प्रदीप भंडारी के समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। बारहद्वारी से नूनेर गेट तक समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला। नगर सफाई मजदूर संघ के...