प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। गढ़वाल उत्तराखंड के प्रदीप सिंह चौहान ने 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन के पुरुष वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा की रीनू संध दूसरी बाकर विजेता बनीं। 42.195 की दौड़ में कुंडा प्रतापगढ़ के ज्ञान बाबू ने पुरुष वर्ग में दूसरा और प्रयागराज के रोहित सरोज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाली रीनू 2023 इंदिरा मैराथन की विजेता थीं। 2024 में रीनू तीसरे स्थान पर रहीं। महिला वर्ग में परभणि की अश्विमी जाधव दूसरे स्थान पर रहीं। छह बार की इंदिरा मैराथन विजेता ज्योति राव गावथे को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने सुबह आनंद भ‌वन के सामने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोपहर 2.30 बजे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मदन मोह...