पिथौरागढ़, अक्टूबर 9 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। इं. प्रदीप सिंह नेगी को महासंघ का जिलाध्यक्ष चुना गया है। नगर के लोनिवि निरीक्षण भवन में बीते रोज आयोजित अधिवेशन के दौरान इंजीनियरों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। बाद में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। प्रदीप के अलावा विवेकानंद बगौली को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनीष पंत को शाखाध्यक्ष, मनोज उपाध्याय को शाखा सचिव, कमला को शाखा अध्यक्ष को गौरव बिष्ट को शाखा सचिव बनाया गया है। निर्वाचन अधिकारी इं सुरेश सिंह डंगलवा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने अभियंताओं की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करने की बात कही। संचालन इं प्रदीप नेगी ने किया। यहां दीपक मटियाली, संजय वर्मा, रिषभ श...