जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददातता पूर्व मध्य क्षेत्र बीमा कर्मचारी संघ (ईसीजेडआईईए) का दो दिवसीय 7वां त्रैवार्षिक सम्मेलन रविवार को बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इसमें बिहार, ओडिशा और झारखंड से लगभग 250 प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक शामिल हुए। ईसीजेडआईईए के सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को पूर्व मध्य क्षेत्र का तीन वर्ष के लिए प्रदीप मुखर्जी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं, त्रिनाथ डोरा को महासचिव और साधना मिश्रा को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया। जमशेदपुर मंडल के साथी सुकान्तो शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया। जमशेदपुर डिवीजन के महासचिव सुभाष कर्ण ने बताया कि ईसीजेडआईईए के सम्मेलन के दूसरे दिन चर्चा शुरू हुई। इस सत्र में बीमा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ, एलआईसी को पुनः विनिवेशित करने के खिलाफ, महिलाओं का आरक्षण सुनिश्चित...