गिरडीह, जुलाई 22 -- जमुआ। प्रदीप कुमार को जमुआ पुलिस अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है। प्रदीप कुमार ने मंगलवार को जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो से पदभार ग्रहण किया। बता दें कि प्रदीप कुमार वर्ष 2020 से लेकर 2022 तक जमुआ थाना प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। बाद में तीन वर्ष तक झारखंड के गोड्डा जिला में इनका स्थानांतरण हो गया था। इन्हें पुनः स्थानांतरित कर गिरिडीह जिला भेजा गया और अब इन्हें जमुआ पुलिस अंचल का पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है। कमान संभालने के बाद उन्होंने बताया कि जमुआ अंचल क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा देना, विधि व्यवस्था को कायम रखना और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही सुनिश्चित करेगें कि हर फरियादी को समय पर न्याय मिले। अंचल क्षेत्र को जनता के लिए अधिक सुलभ व जवाबदेह बना...