मुरादाबाद, जून 10 -- क्षेत्र की गांव सतारन में युवक प्रदीप की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमे के आधार पर उसकी पत्नी व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतक की पत्नी के प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बिलारी के सतारन गांव में बीती 5 जून को एक युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त नहीं हुई, बाद में उसकी शिनाख्त मुरादाबाद के थाना मझोला के गांव मनोहरपुर के रहने वाले प्रदीप पुत्र महेश के रूप में हुई। प्रदीप की लाश मिलने के बाद उसकी पहचान गांव में नहीं हो पाई थी। उसकी शादी इसी गांव सतारन की रहने वाली पूजा पुत्री हरिकिशन के साथ 4 जुलाई 2022 को हुई थी। युवक की लाश मिलने के बाद मृतक के पिता ने पत्नी पूजा, ससुर हरिकिशन के अलावा पुत्रवधू के प्रेमी सृजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के मुताबिक प्रदीप की ...