मथुरा, जनवरी 22 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चिराग अग्रवाल ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल एवं प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल द्वारा मथुरा के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रदीप अग्रवाल दाल वालों को मथुरा जिले के संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। चिराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल के जिला अध्यक्ष बनने से मथुरा जिले का व्यापारी मजबूत एवं सशक्त होगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई उसका वह ईमानदारी से पालन करेंगे एवं सदैव व्यापारी हित में कार्य करते रहेंगे। जल्द ही जिले के संगठन के साथ जिले के सभी नगरों एवं बाज़ारो की इकाई को मजबूत किया जाएगा। हर्ष व्यक्त करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी, प्रदेश मंत्री संजय चतुर्वेदी...