गोरखपुर, सितम्बर 3 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की जमीन को मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के नए पदाधिकारी घोषित हो गए हैं। गोरखपुर के भौवापार निवासी प्रदीप नाथ शुक्ला को पूर्वी जोन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।कसिहार कौड़ीराम निवासी हरिसेवक त्रिपाठी को पूर्वी जोन का सचिव और धस्ती कौड़ीराम निवासी पवन राय उर्फ मोनू को गोरखपुर किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, आल इंडिया कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, पूर्वी जोन अध्यक्ष राम भवन शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वास दिलाया कि पूरी निष्ठा से संगठन की मजबूती और प्रसार के लिए काम करेंगे। इन पदाधिकारियों की नियुक्त पर कांग्रेस विधायक वीरें...