बोकारो, जून 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रदान संस्था के तत्वावधान में एवं प्रखंड प्रशासन, पेटरवार के सक्रिय सहयोग से दो दिवसीय पौधारोपण तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम मनरेगा के अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक, बी एफ टी एवं बागवानी सखी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया था, ताकि वे पौधारोपण की तकनीकी समझ और व्यावहारिक दक्षता को और सुदृढ़ कर सकें। तकनीकी प्रशिक्षण व अध्ययन भ्रमण: इस अभियान के तहत प्रशिक्षण का प्रथम दिन आई सी ए आर पलांडू में संपन्न हुआ जहां प्रतिभागियों को पौधारोपण से जुड़ी उन्नत तकनीकों जैसे मल्चिंग, ट्रेंचिंग, जिन्दा घेरावन, पौध संरक्षण, जल संरक्षण एवं पोषण प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विकसित विभिन्न डेमो मॉडल का क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया, जिससे प्रतिभागियों को ...