वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नावों पर करीब दो माह से रोक और क्रूज को बेरोकटोक संचालन के खिलाफ मंगलवार को नाविक समाज ने आक्रोश जताया। दशाश्वमेध घाट पर प्रदर्शन कर क्रूज के घेराव की चेतावनी दी। शाम को रविदास घाट पर पुलिस प्रशासन के साथ उनकी बैठक हुई। इसके बाद नाविकों को सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए कुछ शर्तों पर नाव संचालन की अनुमति दे दी गई। मंगलवार को सुबह मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के बैनर तले एकजुट नाविकों ने पुलिस प्रशासन के प्रति रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर काफी घट गया है लेकिन उन्हें नावें नहीं चलाने दी जा रही हैं। इससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। चेतावनी दी कि यदि उन्हें नाव संचालन की अनुमति नहीं दी गई तो गंगा में चल रहे क्रूज का घेराव करेंगे। इसके बाद शाम को नावि...