नई दिल्ली, अगस्त 31 -- कंधे की चोट से जूझने के बाद रियान पराग का दलीप ट्रॉफी में आने का निजी लक्ष्य कुछ मैच खेलना था और असम के इस ऑलराउंडर को इस लक्ष्य को हासिल करने की खुशी है। पिछले साल के अंत में लगी कंधे की चोट ने आईपीएल 2025 में भी उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को प्रभावित किया है और पराग ने आईपीएल के बाद दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पूर्व क्षेत्र की अगुवाई करने तक कोई क्रिकेट नहीं खेला। उत्तर क्षेत्र के पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद पराग ने संवाददाताओं से कहा, ''मैच में खेलकर अच्छा लगा। मेरा मतलब है कि जब मैं यहां मैच खेलने आया था तो यही मेरा मुख्य लक्ष्य था। प्रदर्शन पर मैंने अधिक ध्यान नहीं दिया। मैं बस थोड़ा लुत्फ उठाना चाहता था। मैंने लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।'' उन्होंने कहा, ''आ...