मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- वर्ष 2009 से पूर्व नियुक्त सेवारत सरकारी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिए जाने से शिक्षकों में रोष है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जाने वाले आंदोलन और 16 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रदर्शन में एकजुटता बनाने ओर रणनीति बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर की बैठक सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क स्कूल में हुई। महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, महानगर मंत्री उस्मान आरिफ, कोषाध्यक्ष सुगंध गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष शुक्ल ने अपनी बातें रखीं। कुमकुम चौधरी, सुचित्रा भारती, शहनाज अख्तर, प्रतिमा कुमारी, रेनू सिंह, सऊद आसिफ, मो. शाकिर, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, हुमा उस्मानी, रेखा चौहान आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...