बोकारो, नवम्बर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ और आम आदमी पार्टी की ओर से मंगलवार 11 नवंबर को बोकारो समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद उपायुक्त बोकारो नाम से नौ सूत्री ज्ञापन उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिन मीट दुकानदारों की दुकानें तोड़ी गयी हैं या जिन्होंने स्वयं ही व्यवसाय बंद कर दिया है, उन्हें पुनर्वासित करने, अन्य प्रभावित दुकानदार और बेघर हुए झुग्गीवासियों को मुआवजा देने व पुनर्वासित करने, सदमें से मृत युवक ओम कुमार के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने, बेघर हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के गरीबों को सरकारी सहायता देने, सेल प्रबंधन से बात कर बोकारो के सभी झुग्गीवासियों और फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित...