प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़। रायबरेली में नेता विपक्ष राहुल गांधी का रास्ता रोकने की कोशिश के विरोध में प्रदर्शन के आह्वान को देखते हुए बुधवार रात पुलिस कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी को हाउस अरेस्ट कर वाराणसी जाने से रोक दिया। भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज नीरज त्रिपाठी के घर पहुंच कर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिए। इसे लेकर डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार कांग्रेस से भयभीत है। लोकतंत्र हमें यह अधिकार देता है कि हम अपनी आवाज उठा सकें। कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है l जिले में उनके साथ ही पूर्व प्रमुख ददन सिंह, राम लवट यादव, संजय पांडेय, योगेश यादव, करुण पांडेय, दिलीप गौतम, नागेन्द्र यादव, लल्लू पाल, सभी ब्लॉक अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...