पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। नकटादाना चौराहे पर केजीएन कॉलोनी में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बीच हिन्दू संगठन के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मैसज करके सोमवार को शहर के नकटादाना चौराहे पर एकत्र होने का आहवान किया था। किसी तरह का कोई विवाद न हो। इसको लेकर सोमवार सुबह से ही नकटादाना चौराहा और केजीएन कॉलोनी में पुलिस फोर्स तैनात रहा। हालांकि हिन्दू संगठन से जुड़ा कोई भी पदाधिकारी या सदस्य मौके पर नहीं पहुंचा। खुफिया विभाग की टीमें भी नजरें बनाई रही। केजीएन कॉलोनी में एक धार्मिक स्थन के नवीनीकरण को लेकर प्रशासन ने जमीन को नगर पालिका की बताते हुए साफ इंकार कर दिया है। इसके अलावा दूसरे समुदाय के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...