वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी / चौबेपुर, हिन्दुस्तान टीम। चौबेपुर के छितौना गांव में जमीन विवाद के बाद उपजे जातिगत संघर्ष को लेकर एक पक्ष से बुधवार को जाल्हूपुर, संदहा और छितौना गांव में जुटान की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडिशनल सीपी शिवहरी मीना और डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार मौके पर हैं। चार एसीपी की तैनाती की गई है। जाल्हूपुर में करणी सेना और क्षत्रिय महासभा की ओर से प्रस्तावित प्रदर्शन था। हालांकि दोनों संगठनों की ओर से इसे स्थगित कर दिया गया था। बावजूद सोशल मीडिया पर मंगलवार को जाल्हूपुर, संदहा और छितौना गांव में जुटान को लेकर आह्वान को देखते हुए हाई अलर्ट है। चिह्नित प्वाइंटो पर सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिले के कई थानों के पुलिस की भी मौजूदगी है। छितौना गांव म...