हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। शहर व्यापार मंडल ने काली मंदिर के पास हुए भू स्खलन की घटना पर चिंता व्यक्त की और प्रशासन के प्रदर्शन कर समस्या के स्थाई निराकरण करने की मांग की। इस दौरान शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि जिला प्रशासन को शहर में सौंदर्यकरण के साथ साथ मनसा देवी की पहाड़ियों का स्थाई ट्रीटमेंट करते हुए व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते काली मंदिर रेलवे ट्रैक पर दोबारा बोल्डर गिरने की घटना ने स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है और सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...