किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, संवाददाता। जुलजुली में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा आयोजित धरना- प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गुरुवार को किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन, जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शाहबुल अख्तर, आजाद साहिल सहित 13 नेताओं को हिरासत में लिया। बाद में सभी से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि हिरासत में लिए गए नेताओं को पीआर बॉन्ड भरने के बाद छोड़ दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने जुलजुली के मुख्य चौराहे पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोजगार सृजन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया। विधायक इजहारूल हुसैन ने हिरासत में लिए जाने से पहले कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा हताश हैं। सरकार नौकरियां देने के वादे तो करती है, लेकिन हकीकत में कुछ नही...