बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच,संवाददाता। चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर मंगलवार को पीपल तिराहे के पास कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हटाने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। लगभग आधे घंटे तक शहर में आवागमन ठप रहा। कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि खुलेआम चुनाव आयोग भाजपा सरकार के निशाने पर काम कर रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। कांग्रेस भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। जिसमें पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व जिला कॉर्डिनेटर नरेंद्र गौतम मौजूद रहे। बैठक के बाद कांग्रेस भवन से बाहर आ गए। चुनाव आयोग के रवैए पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर घंटाघर पुलिस चौकी प्रभारी दलबल के साथ पहुंच गए। प्रदर्शन कर रह...