मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर। समाजवादी महिला सभा के प्रदेशव्यापी आह्वाहन पर समाजवादी महिला सभा की कार्यकत्रियों एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मतदाता सूची से पिछड़ी जातियों यादव, मुस्लिम, मौर्या, प्रजापति आदि का नाम लोकसभा एवं विधानसभा में काटे जाने का विरोध जताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 18000 लोगों का हलफनामा बनाकर चुनाव आयुक्त को सौपा था, लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर पार्टी जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी एवं महिला सभा की जिलाध्यक्ष परवीना बानो के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को सौंपा। इस अवसर पर कहा गया कि समाजवादी पार्टी द्वारा शपथ पत्र सहित मतदाताओं के 18000 वोट काटे जाने की लिखित शिकायत शपथ पत्र देकर किया गया था। परन्तु उ...