मिर्जापुर, सितम्बर 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। महंत शिवाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर कथित रूप से अवैध कब्जा और निर्माण कार्य के विरोध में सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने किया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से मुलाकात करके उन्हें सारी स्थितियों से अवगत कराया और प्राचीन मंदिर पर किए गए अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद को मौके पर भेज कर मंदिर पर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद द्वारा तहसील के कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर यथा स्थिति को देखा और न्यायालय के आदेश को देखने के बाद अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया । प्रदर्शन में में मंदिर के पुजारी स...