सीतापुर, सितम्बर 10 -- कमलापुर, संवाददाता। भारतीय किसान संघ ने सोमवार को मंडी परिसर में एक सभा का आयोजन किया। इसके बाद अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ राकेश श्रीवास्तव को सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा बिजली की अव्यवस्थित आपूर्ति, राजस्व विभाग की लापरवाह सर्वे व्यवस्था और कृषि विभाग की उपेक्षा के चलते किसानों को लगातार संकट झेलना पड़ रहा है। जब किसान अपनी उपज बेचने मंडी पहुंचते हैं तो उन्हें कम दाम मिलता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि बीज, खाद, कृषि रसायनों की समय पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो, खाद, बीज एवं कि रसायनों में मिलावट करने वालों पर कठोर कानून बनाकर कड़ी कार्रवाई की जाए, खराब राजकीय नलकूपों के मरम्मत कराकर रबी फसलों की सिंचाई की जाए। नहरों की टूट फूट एवं खराब पंप कै...