मिर्जापुर, अप्रैल 21 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोठौरा मौजा के कुकुहीपुर गांव का मुख्य मार्ग कीचड़ व गढ्ढों में तब्दील होने से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के लोगों के निकासी वाले मुख्यमार्ग के किनारे हर घर नल जल योजना की ओवर हेड टैंक है। ओवर हेड टैंक व प्लांट के पास पानी निकासी के लिए लगी पाइप काफी ऊंचाई पर है। जिससे बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है। हल्की बरसात होने पर भी रास्ते पर पानी जमा होकर तालाब बन जा रहा है। जिससे आधा किमी रास्त पर कीचड़ और गढ्ढा बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कींचड़ भरे गढ्ढे में ई-रिक्सा, बाइक आदि पलट जा रहे हैं। पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। महिलाओं को बाजार, अस्पताल, बच्चों को स्कूल आनाजना बेहद मुश्किल कार्य हो गया है। ग्रामीणों का...