मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। शिक्षामित्रों ने समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों के प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने भी भागीदारी की और जल्द समस्याओं के समाधान की मांग रखी। हालांकि बीएसए ने शिक्षामित्रों की दो मांगों के आदेश जारी करने की जानकारी दी तो शिक्षामित्रों ने आभार जताया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सनत कुमार पांडेय ने कहा कि शासन से जारी आदेश शिक्षामित्रों के मूल विद्यालयों में स्थानांतरण की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। ताकि सभी शिक्षामित्र अपने निकटतम विद्यालय में पहुंच सकें। समरकैंप मानदेय के अवशेष लगभग 150 शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान दो हजार की धनराशि भुगतान...