गंगापार, सितम्बर 13 -- शनिवार को कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ता सिकंदरा से बहरिया तक पदयात्रा व प्रदर्शन के लिए निकले थे जिसको बहरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोक दिया। प्रदर्शन रोके जाने से नाराज कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गये और सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर अशफाक अहमद ने कहा कि जोर जुल्म का शासन बहुत दिनों तक नहीं चलता है। सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोक रही है। लेकिन हम भाजपा सरकार से डरने वाले लोग नहीं है इनकी दमनकारी नीतियां महंगाई बेरोजगारी गुंडागर्दी और बेरोजगारी का खुलासा करके उनकी कलई खोल देंगे। कांग्रेस पार्टी इनके दमन और खड्यंत्रकारी रवैया को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा का विरोध तब तक कांग...