रिषिकेष, अप्रैल 23 -- सत्तीवाला-बुल्ला वाला गांव को जोड़ने वाले पुल निर्माण को लेकर बीते रोज कांग्रेस और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बुधवार से सुसवा नदी पर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो गया। बुधवार को सुसवा नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू होने पर कांग्रेस ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी प्रकार सरकार और विभाग को अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए आंदोलनरत रहेगी। कहा कि ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इसपर संज्ञान लेते हुए पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया है। जो सराहनीय है। कहा कि पुल का निर्माण कार्य चार अक्टूबर 2024 को शुरू हो जाना चाहिए था। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की लेट लतीफी के कारण पुल का निर्माण कार्य 6 माह देरी शुरू हुआ है। पुल निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे अभियंता रितेश कुमार ने बताया ...