गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- - शिक्षकों की मांग, पहले समस्याओं का निस्तारण, उसके बाद डिजिटाइजेशन की बात - अपनी लंबित समस्याओं के निस्तारण और डिजिटाइजेशन को रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शनिवार को शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को निरस्त करने और शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जिला मुख्यालय पहुंचे और डिजिटल हाजिरी के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि शासन की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति लागू करने के लिए निर्देश तो जारी किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों...