बुलंदशहर, जून 14 -- ऊंचागांव में फुंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर दो दिन पहले फुंक गया था। जिसे अभी तक बदल नहीं गया है। भीषण गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। ऊंचागांव के ग्रामीणों ने बताया कि किले के पास लगा हुआ ट्रांसफार्मर एक सौ केवी का है। जिस पर 200 से अधिक उपभोग्ताओं ने कनेक्शन ले रखे है। भार से अधिक लोड होने के कारण बृहस्पतिवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रांसफार्मर फुक गया था। जिससें उपभोक्ताओं की 60 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप चल रही है। उनके घरों में लगे इंवेटर डाउन हो चुके है और टंकियों में पानी खत्म हो गया है। उमस भरी गर्मी में बिजली जाने से लोगो हाल बेहाल हो गया। शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट ...