बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ छेड़खानी की घटना में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि गत 11 अक्तूबर को वह अपने बच्चों को शहर के सक्सेरिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में प्रदर्शनी दिखाने गई थी। आरोप है कि रात करीब साढ़े नौ बजे लौटते समय गेट पर आ रही थी। तभी आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत की। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द कहते जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...