देहरादून, अप्रैल 24 -- अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'माउंटेन ऑफ लाइफ उत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत उत्साह और जिज्ञासाओं के साथ हुई। यहां लगी प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने पहाड़ के जीवन, जिंदगी के प्रकृति से जुड़ाव, प्रकृति को समझकर उसे सहेजने के बारे में समझा। गुरुनानक अकेडमी, जीआईसी पटेल नगर, जीआईसी ब्रह्मपुरी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सोशल बलूनी स्कूल से आए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रदर्शनी को देखा, अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के साथियों के साथ अपने सवाल और जिज्ञासाएं साझा कीं। प्रदर्शनी में बिखरे पहाड़ों के रंग, जीवन, संस्कृति आदि लोगों में इस बारे में और जानने की इच्छा को बढ़ा रहा था। प्रदर्शनी में जंगल, झील, पहाड़, लोग, पंछी तो थे ही लोक कलाओं का सौंदर्य भी शामिल था। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रो. हर्षवन्ती बिष्ट और वाडिया...