अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- पिछले वर्ष 55 लाख की बोली लगाने वाले इस बार हिम्मत नहीं जुटा पा रहे अतरौली। एक जनवरी से लगने वाली प्रदर्शनी को लगाने के लिए कोई बोली लगाने के लिए पालिका में नहीं आ रहा है। पिछले वर्ष 55 लाख रुपये का ठेका लेने वाले ठेकेदार भी शांत पड़े हैं। नगर पालिका परिषद के अधिकारी प्रदर्शनी लगाने के लिए लगातार ठेकेदार की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि कम से कम पिछले वर्ष की अपेक्षा 55 लाख रुपये की बोली से ऊपर बोली नहीं आये तो कोई बात नहीं बल्कि पिछले वर्ष की राशि के आस पास ही बोली लगाने वाला ठेकेदार मिल जाये। मगर प्रदर्शनी लगाने का समय नजदीक आता जा रहा है। मगर प्रदर्शनी को लेने वाले ठेकेदारों का अकाल पड़ गया है। इधर पालिका की 33 दुकानों के लिए आज बोली का समय था मगर आज सोमवार को कोई भी बोली लगाने वाला नहीं पहुंचा। पालिका...