बिजनौर, मार्च 16 -- जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 'अटल द्वार बनेगा। पालिका प्रशासन ने इस भव्य द्वार का निर्माण शुरू करा दिया है। गौरतलब है, कि पिछले वर्ष अक्तूबर माह में यहां भव्य 'अटल द्वार बनाने के लिए नगरपालिका परिषद बिजनौर की अध्यक्ष इन्दिरा सिंह व उनके पति डा. बीरबल सिंह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा पश्चिमी प्रदेश के द्वारा भूमिपूजन किया गया था। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने एक अनुकृति उपलब्ध कराते हुए बताया कि कुछ इसी भव्य मॉडल के आधार पर अटल द्वार का निर्माण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...