सोनभद्र, जून 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के हाइडिल मैदान में लगे प्रदर्शनी मेले में शुक्रवार की रात दो युवकों ने एक दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने मेले में से ही चाकू खरीदा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास निवासी धीरज सोनकर राबट्सगंज नगर स्थित हाइडिल मैदान में लगे प्रदर्शनी मेले में दुकान लगाया है। शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे दो युवक प्रदर्शनी मेले में आए। दोनों युवकों ने मेले मे से ही एक चाकू खरीदा। इसके बाद वे धीरज सोनकर की दुकान पर पहुंचे। किसी बात को लेकर धीरज सोनकर से दोनों युवकों का विवाद हो गया। दोनों युवकों ने धीरज सोनकर के उपर चाक...