बोकारो, फरवरी 1 -- मजदूर मैदान में कार्यालय विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित व हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग की ओर से संचालित गांधी शिल्प बाज़ार, हस्तशिल्प बिक्री सह प्रदर्शनी मेला में लगाये गए हेंडीक्राफ्ट्स के बने समान लोगों को खूब भा रहा है। इस मेले में अलग-अलग राज्यों जैसे राजस्थान,उड़ीसा,दिल्ली,झारखण्ड,उतराखंड,कलकत्ता,उत्तरप्रदेश, छतीसगढ़, बिहार व अन्य राज्यों में बने उत्पादित हेंडीक्राफ्ट के बने उत्पाद बिक्री किया जा रहा है। हस्तशिल्पीयों की ओर से वोकल फॉर लोकल आधारित अपने-अपने क्षेत्र के आर्ट एंड क्राफ्ट से बने वस्तुयों का 100 स्टॉल लगाए गयें है। मेला का संचालन नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान ने कहा मेला 2 फरवरी तक चलेगा। मौके पर कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के गौरव कुमार,संस्था...