अलीगढ़, मई 15 -- फोटो.. प्रतियोगी छात्राओं को शिक्षकों ने दिए प्रमाणपत्र अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। टीकाराम कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी भावाभिव्यक्ति 2025 का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी कृतियों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएलसी डॉ. मानवेंद्र सिंह, हरिप्रकाश गुप्ता सचिव प्रबंध समिति एवं प्रो. शर्मिला शर्मा प्राचार्य ने किया। प्रदर्शनी में बीए एवं एमए की लगभग 40 छात्राओ की 80 कृतियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोक कला चित्र, व्यक्ति चित्र ,कोलाज चित्र, कंपोजिशन लिप्पन, मंडला एवं बारली कला रूपों में चित्र कृतियां प्रस्तुत की गई। प्रदर्शनी में कुंभ विषय पर बनाई गई कृतियां विशेष सराहनीय रही। छात्राओं में मोना द्वारा बनाए गए छवि चित्र, प्रतीक्षा एवं संगम की बारली कला, अंशु एवं ज्योति की...